By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 10 Sep 2018 08:19 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान ने अपने एक दशक लंबे फिल्मी सफर में कई प्रयोग किए हैं. उनका कहना है कि वह जोखिम उठाने में यकीन रखते हैं जो कई बार काम करता है और कई बार नाकाम रहता है, लेकिन उनकी कोशिश कभी अपने लिए सुरक्षित स्थिति हासिल करने की नहीं रही.
खान ने पीटीआई भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य पैसा कमाना और सुरक्षित होना नहीं था. सुरक्षित फिल्में बनाना और कामयाब होने से जिदंगी निरस हो जाती है. मेरा यकीन जोखिम लेने में है. कुछ फिल्में कामयाब होती हैं और कुछ नहीं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं ये समझ लूं कि ये मेरे लिए अच्छा है तो सफर मेरे लिए खत्म. मुझे उम्मीद है कि अपने करियर के अंत तक मैं खुद को खोजने की कोशिश कर रहा हूं और देख सकता हूं कि मुझे क्या रोमांचित करता है और क्या अलग अलग चीजें मैं कर सकता हूं. मेरी इच्छा कभी भी एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की नहीं रही.’’
Video: अमेरिकन शो पर निक जोनास ने समझाया रोका सेरेमनी का मतलब, ऑडियंस में थीं प्रियंका
खान ने ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी एक के बाद एक दो हिट फिल्में दी हैं लेकिन उनकी पिछली दो फिल्में ‘फैंटम’ और ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. बावजूद इसके खान ने जोखिम लेने का इरादा नहीं छोड़ा है.
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘बजरंगी भाईजान’ छोटे अभिनेता के साथ भी अच्छा कर सकती थी लेकिन फिल्म में सलमान खान के होने से यह ज्यादा लोगों तक पहुंची.’’
निर्देशक की अगली फिल्म ‘83’ है जो भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विश्व कप जीतने पर आधारित है. इस फिल्म में रनवीर सिंह मुख्य भूमिका में है.
Video: अभिनेत्री राधिका आप्टे के साथ खौफनाक महल के रहस्यों की सबसे बड़ी पड़ताल
सुनहरी आंखे...हरी शक्ल, 65 साल की उम्र में गंजी चुड़ैल बनीं नीना गुप्ता, यूजर्स बोले - ‘प्रधानजी की बीवी क्या बन गईं’
धर्मेंद्र ने शेयर की जया के साथ तस्वीर, एक्ट्रेस को बताया अपनी 'प्यारी गुड़िया'
'मुझसे पूछिए ना...एक-एक डायलॉग याद है', कपिल शर्मा ने किया Amitabh Bachchan का जिक्र, रेखा ने तुरंत किया रिएक्ट
Madhuri Dixit Vacation: माधुरी दीक्षित ने ग्रीस वेकेशन से शेयर की फोटोज, पति श्रीराम नेने संग बताए खूबसूरत पल
Shabana Azmi Film Shoot: जमीन पर सोना पड़ा, नहीं थे टॉयलेट, शबाना ने बताया राजेश खन्ना ने की इतने मुश्किल समय में शूटिंग
'डर लगता है क्योंकि देश में कभी भी गृह युद्ध हो सकता है', सपा विधायक का दावा
इस फ्लॉप फिल्म की रीमेक संग एक्टिंग करियर को अलविदा करेंगे थलपति विजय, क्या बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएंगे धमाल?
Watch: बल्ले पर लगी गेंद, सरफराज ने की फनी फेक LBW अपील! वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
आपका दिल डरपोक है या रोमांटिक? इस पर्सनैलिटी टेस्ट से पता लग जाएगी हकीकत